नई दिल्ली: तुलसी के पौधे को धर्म-ज्योतिष, वास्तु तीनों में ही बहुत अहमियत दी गई है. यह कई वास्तु दोष दूर करता है, घर में सकारात्मकता लाता है. तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और मां लक्ष्मी भी कृपा करती हैं. हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि तुलसी के उपाय करियर के लिए भी बहुत लाभकारी हैं. यह प्रमोशन भी दिलाते हैं और जातक को मालामाल भी कर देते हैं.
गरीबी दूर करने का उपाय: जिन लोगों की जिंदगी में पैसे की तंगी बनी रहती है, उन्हें तुलसी के पौधे की जड़ को चांदी के लॉकेट में डालकर गले में धारण करने से बहुत लाभ होगा. तुलसी की जड़ नवग्रह दोष दूर करके किस्मत चमकाती है और कुछ ही दिन में व्यक्ति की गरीबी दूर हो जाती है.
पैसों की तंगी दूर करने का उपाय: यदि महीना खत्म होने से पहले ही सैलरी खत्म हो जाती हो तो गुरुवार या एकादशी को तुलसी का पूजन करें. फिर तुलसी का एक पत्ता अपने पर्स, तिजोरी या पैसा रखने के स्थान पर रख लें. यह पत्ता चुंबक की तरह आपकी जिंदगी में पैसे को आकर्षित करेगा.
जॉब की समस्या दूर करने का उपाय: कोरोना महामारी के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. कई लोगों की नौकरियां चली गईं हैं, वहीं कई को नौकरी (Job) जाने का डर सता रहा है. ऐसी डर से निजात पाने के लिए गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने कार्यस्थल पर रखें. साथ ही सोमवार के दिन तुलसी के 16 बीज सफेद कपड़े में बांधकर ऑफिस की मिट्टी में दबा दें. यह उपाय न केवल नौकरी बचाएगा बल्कि प्रमोशन भी दिलाएगा.
व्यापार में लाभ के लिए उपाय: कड़ी मेहनत के बाद भी व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो तुलसी के पत्तों को 3 दिनों तक पानी में डुबोकर रखने के बाद उस पानी को अपनी दुकान या ऑफिस में पैसे रखने की जगह पर और सारे दरवाजों पर छिड़क दें. यह एक उपाय आपके बिजनेस में तेजी ला देगा.