मेरठ। कपड़ा कारोबारी के साथ साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए 2.08 लाख रुपये खाते से उड़ा लिए। रेलवे रोड जैन नगर निवासी राकेश जैन की सदर बाजार में कपड़ों की दुकान है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को उन्होंने कुछ प्लास्टिक की बोतल एक कंपनी की वेबसाइट पर बुक कराकर मंगाई थी। बोतल पसंद नहीं आने पर उन्हें वापस करना था। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया। उन्होंने बताया कि जिस नंबर पर उन्होंने कॉल की वह किसी ठग का निकला। ठग ने खाते से संबंधित सभी जानकारी राकेश से ली, जिसके बाद उनके खाते से 1. 58 लाख रुपए कट गए। इसके अलावा अन्य खाते से 50 हजार रुपए और कट गए।

उन्होंने इसकी जानकारी एक फरवरी को साइबर सेल में कर दी थी, जिसके बाद जांच पूरी होने के बाद साइबर सेल ने बुधवार को सदर बाजार थाने में प्रार्थना पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। सीओ कैंट पूनम सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।