जालंधर: शहर में आज पुडा काम्पलैक्स में चल रहे बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के दौरान 2 लोगों की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज शाम पुडा काम्पलैक्स में लैंटर डालने का कार्य चल रहा था, जिस दौरान वहां पर काम कर रहे 2 युवकों को करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई।

जब उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और दोनों मृतकों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया। दोनों मृतकों में से एक की पहचान कन्हैया लाल निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जबकि पुलिस द्वारा दूसरे की पहचान की जा रही है।