उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिल दहलाने वाली इस घटना का दर्दनाक पहलू यह है कि मासूम ने आइसक्रीम वाले को दो अंजुली गेहूं देकर आइसक्रीम खरीदी थी. इसके बाद 9 साल की छोटी बहन ने आइसक्रीम न मिलने से नाराज होकर धमकी दी कि तुमने दो अंजुली गेहूं बेचा है, इसकी शिकायत मैं पापा से करूंगी.
मामला बिधनू इलाके के भवानीपुर गांव का है. यहां के रहने वाले एक परिवार में 11 साल और 9 साल की दो बेटियां थीं. पूरा परिवार अच्छे से जीवन बिता रहा था. इसी बीच शनिवार की दोपहर में माता-पिता खेत गेहूं काटने चले गए. इसी बीच घर के पास से एक आइसक्रीम वाला भोपू बजाता हुआ गुजरा.
इसके बाद बड़ी बहन ने आइसक्रीम खाने के लिए घर में रखें गेहूं के बोरी से दो अंजुली गेहूं भरा और आइसक्रीम वालों को देकर एक आइसक्रीम ले ली और खाने लगी. आइसक्रीम खत्म होते ही उसकी छोटी बहन खेलकर आ गई. फिर बोली दीदी मुझे भी आइसक्रीम दिलाओ.
बड़ी बहन ने कहा कि आइसक्रीम वाला तो चला गया है. अब दोबारा आएगा, तो दिलवा दूंगी. इस पर छोटी बहन नाराज हो गई. उसने धमकी दी कि तुमने गेहूं लेकर के आइसक्रीम खरीदी है, पापा को आने दो मैं शिकायत करूंगी. इसके बाद, जब शाम को खेतों से गेहूं काट कर लौटे माता-पिता ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हैं.
फिर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आस-पास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. फिर फंदे से लटका बेटी का शव नीचे उतारा. इसके बाद छोटी बेटी से परिजनों ने पूछा कि क्या हुआ था, तो उसने सारी बातें बता दी.
इसके बाद पिता गेहूं की बोरी पर सर रखकर फूट-फूटकर रोया. कहने लगा दो अंजुली गेहूं क्या, बेटी सब तेरा ही था. गेहूं की पूरी बोरी बेच डालती, मैं तुझको कुछ नहीं कहता, लेकिन यह कदम क्यों उठा लिया.
मामले में एडीसीपी ब्रजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बिधनू में एक मासूम बच्ची ने गेहूं बेचकर आइसक्रीम ले ली थी. छोटी बहन ने शिकायत करने की बात कही. इसी के डर से संभवत उसने सुसाइड कर लिया. फिलहाल, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.