यूपी। आतंकी संगठन अल कायदा से निपटने में उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह सक्षम है। यह बात रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल के परिजनों से मिलने के बाद कही। अलकायदा ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि उमेश पाल के परिजनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

केशव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसका प्रयास हम कर रहे हैं।अलकायदा की धमकी को जनता महत्व नहीं देती है और जो धमकी देता है, उससे निपटने में हमारी पुलिस सक्षम है। यूपी की पुलिस 25 करोड़ जनता की सुरक्षा का कवच है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा रखिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो बजे जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल के चारों बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि उमेश पाल उनके निकट मित्र की तरह थे। उनकी हत्या के बाद संयोग से यहां आना नहीं हुआ। इस परिवार का हर सदस्य मेरे परिवार की तरह है।

उन्होंने उमेश पाल व पुलिस के दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केशव ने उमेश पाल की मां शांति देवी व पत्नी जया पाल से कहा कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। डिप्टी सीएम ने करीब आधा घंटा उमेश पाल के परिजनों के साथ बिताया। इस दौरान वह मां शांति देवी को सांत्वना देते रहे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

जया पाल ने कहा कि 24 फरवरी को उनके पति की हत्या के बाद से उनका परिवार बहुत डरा सहमा है। चारों बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को परिवार के लिए एक बड़ा खतरा बताया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि परिजनों को बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है। योगी सरकार में गुंडों माफिया की नहीं चलने वाली। उमेश पाल के आवास पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन वाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उमेश पाल के चारों बच्चों से मिले, जिसमें सबसे छोटे बेटे को अपनी गोद में बैठाया। सबसे बड़े बेटे को गले लगाकर कहा कि तुम शेर की बच्चे हो, किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

उमेश पाल की गली से सटी बिजली के सामान की दुकान पर भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान मालिक रमेश चंद्र कुशवाहा का हालचाल लिया। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के पहले शूटर गुलाम इसी दुकान में ग्राहक बनकर आया था।