अलीगढ़ महानगर में लावारिस कुत्ते लगातार जानलेवा हो रहे हैं। अब रविवार तड़के स्वर्ण जयंती नगर में एक शादी वाले घर से मासूम बच्ची को उठाकर नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतार दिया। दो लावारिस कुत्तों ने इस दिलदहला देने वाली घटना को उस समय अंजाम दिया, जब तीन माह की बच्ची अपने जुड़वा भाई संग घर में सोयी हुई थी और परिवार शादी में व्यस्त था। तड़के टहलने निकले लोगों ने जब कुत्तों को बच्ची को नोंचते देखा तो पत्थर बरसाकर कुत्तों को भगाया। मगर तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। खबर पर परिवार में कोहराम मच गया और बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफन कर दिया।

क्वार्सी क्षेत्र की स्वर्ण जयंती नगर कालोनी के पिछले हिस्से में महाराणा प्रताप एंकलेब के पास एडीए के एलआईजी फ्लैट बने हैं। इन्हीं फ्लैटों में मजदूर पवन कुमार परिवार के साथ रहता है। शनिवार को पवन की दो बहनों भूरी व कौशल की शादी थी। रात में फेरे चल रहे थे और परिवार के अधिकांश बच्चे घर के एक हिस्से में सो रहे थे। इन्हीं में पवन के तीन माह पूर्व जन्मे दो जुड़वा बच्चे बेटा प्रिंस व बेटी दीक्षा भी सोये हुए थे।

तड़के किसी समय दो कुत्ते आए और दीक्षा को मुंह में दबाकर ले गए। इसके बाद बाहर ले जाकर उसे नोंचने लगे और मुंह में दबाकर इधर उधर फेंकने लगे। तड़के पांच बजे कालोनी के लोग इस इलाके में टहलने जाते हैं। उन लोगों ने जब दोनों कुत्तों को बच्ची को नोंचते और मुंह में दबाकर इधर उधर फेंकते देखा तो कुत्तों पर पत्थर फेंककर उन्हें भगाया। जब बच्ची को देखा तो वह मर चुकी थी। शोरशराबे पर आसपास के लोग भी जमा हो गए।

शादी वाले घर में भी खबर पहुंची तो वहां से भी लोग आए। तब जाकर मृत बच्ची की पहचान हुई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि परिवार ने पुलिस को बिना जानकारी दिए शव दफन कर दिया। दोपहर में किसी तरह जानकारी पुलिस को हुई तो इंस्पेक्टर क्वार्सी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी देखे। साथ में लोगों ने घटना की पुष्टि की।

तड़के कुत्तों द्वारा बच्ची को घर से उठा ले जाने और नोंचकर मारने की घटना की जांच की जा रही है। साथ में इलाके के लोगों की मांग पर नगर निगम से कुत्तों को पकड़वाने को कहा गया है।