नई दिल्ली. हर साल सरकारी योजनाओं पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंदों और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंच पाए। इस कड़ी में आवास, बिजली, राशन, शिक्षा, बीमा, भत्ते और आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं और इसी में से एक योजना किसानों के लिए भी चलती है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने बाद 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना 6 हजार रुपये की मदद। ऐसे में इस बार बारी 14वीं किस्त की है, जिसका इंतजार सभी लाभार्थियों को है। ऐसे में आप किस्त के बारे में जान सकते हैं और किसान अपना स्टेटस चेक करने के तरीके के बारे में भी यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
सरकार द्वारा किसानों को किस्त के पैसे अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच दिए जाते हैं। ऐसे में इस बार 14वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच आनी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि मई महीने में 14वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं
तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
किसान पोर्टल पर जाने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ आना है
जहां आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का विकल्प दिखेगा
आपको इस पर क्लिक करना है
इसके बाद आपके सामने दो बॉक्स होंगे
जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है
साथ में स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरें और फिर गेट डाटा पर क्लिक कर दें।