जानीखुर्द। मेरठ-बागपत मार्ग पर बुधवार रात बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के बाद कार सवार युवक कार मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। बताया गया कि कार सवार दो युवक भी दुर्घटना में घायल हुए हैं।

मेरठ के टीपीनगर निवासी ट्रांसपोर्टर शिवम जिंदल (32) पुत्र ब्रिजेश जिंदल बुधवार रात जानी में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित सगाई समारोह में शामिल होने के लिए आया था। जानी निवासी विपिन पुत्र हरिओम भी सगाई में शामिल होने गया था। बाफर स्थित मंडप में आयोजित सगाई में शामिल होने के बाद दोनों बाइक पर जानी आ रहे थे। इस दौरान मेरठ-बागपत मार्ग पर जानी ब्लॉक से थोड़ा पहले एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में शिवम और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिवम जिंदल की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन को अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी कार सवार दो युवक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि दोनों कार सवार युवक भी दुर्घटना में घायल हुए हैं। जिनका उपचार मेरठ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल जा रहा है। दुर्घटना की तहरीर जानी थाने में दी गई है।