मेरठ। में इंस्पेक्टर पति पर गोली चलाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला सीओ के सामने पेश हुई। उसने दावा किया कि पड़ोसी के कहने पर पति के खिलाफ तहरीर दी थी। अब उसका केस वापस कर दो, उनमें समझौता हो गया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित विर्णका कॉलोनी में जंधेडी गांव निवासी इंसपेक्टर सुनील दत्त परिवार के साथ रहता है। इंस्पेक्टर की आगरा में तैनाती है। रविवार की रात इंस्पेक्टर का पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था।
इसके बाद पत्नी ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर पति ने उसके साथ मारपीट की और पिस्टल से उस पर गोली चलाई। इसमें वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू ही की थी कि सोमवार को महिला सीओ दौराला आशीष शर्मा के पास पहुंच गई। उसने पति से समझौता होने का दावा करते हुए रिपोर्ट वापस लेने की बात कही। सीओ ने इस बारे में थाना पुलिस को ठीक से जांच करने के निर्देश दिए।