कानपुर: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है जिसके लिए प्रचार का दौर चल रहा है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज कानपुर में आमने सामने होंगे.
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आज सुबह कानपुर में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए वे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम निराला नगर रेलवे मैदान में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सीएम योगी की जनसभा के लिए कानपुर में केशव नगर के कमर्शियल ग्राउंड में 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा व छह फीट ऊंचा मंच तैयार किया गया है जिस पर 25 लोग बैठ पाएंगे.
सीएम आज कानपुर के बाद बांदा के लिए निकल जाएंगे. जहां वे महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. महाराणा प्रताप की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर 1:15 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा के जीआईसी मैदान पहुंचेंगे जहां एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान बांदा की दो नगर पालिका व 6 नगर पंचायतों में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद के अलावा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
लगभग 1 घंटे का मुख्यमंत्री का बांदा का कार्यक्रम है उसके बाद वो चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के शहर के कई रूटों को भी बदला गया है. वहीं बांदा के साथ ही चित्रकूट भी सीएम जाएंगे. रामायण मेला परिसर चित्रकूट में बीजेपी प्रत्याशियों के सपोर्ट में जनसभा करेंगे.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बात करें तो वो सपा प्रत्याशियों के लिए होने वाले रोड शो में शामिल होंगे. दोपहर के 2:15 बजे रोड शो जाजमऊ से शुरू होगा और केडीए कालोनी जाजमऊ लालबंगला के साथ ही हरजेंदरनगर, नरौना चौराहा से होते हुए फूलबाग, बिरहाना रोड से निकलकर नयागंज, कैनाल रोड, घंटाघर के साथ ही संगीत, पी रोड, नाला रोड से होते हुए रूपम चौराहा पहुंचेगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज मेरठ, बागपत व गाजियाबाद में दौरा करेंगे. जहां वे संगठनात्मक बैठक करेंगे. रोड-शो में शिरकत करते हुए इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज भदोही और अयोध्या में जनसभा करेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर और फर्रूखाबाद में चुवान प्रचार करेंगे.