मेरठ। निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बुधवार रात तक सभी मतदान स्थलों पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने स्पष्ट कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी मतदान करने वालों को हवालात में बंद किया जाएगा। पांच ड्रोन से पूरे जनपद में नजर रखी जाएगी। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन से होगी।

चुनाव के नोडल अधिकारी एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए दूसरे जनपदों से फोर्स पहुंच गया है। इसमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के साथ ही जीआरपी आगरा और मुरादाबाद के पुलिसकर्मी है, जबकि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और सीतापुर से होमगार्ड आए हैं। नगर के साथ ही सरधना और किठौर में पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान रिजर्व में रहेंगे। इस दौरान करीब तीन सौ इंस्पेक्टर, सात सौ दारोगा, पीएसी-एसएसबी और तीन हजार कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल की डयूटी लगाई गई है। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान केंद्र 503 है जबकि कुल बूथ 1480 है। इनमें से 241 सामान्य, 127 संवेदनशील, 85 अति संवेदनशील, 50 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं। अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती गई है।