नई दिल्ली. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी. वरमाला भी हो चुकी थी. दोनों पक्ष बेहद खुश थे. चारों और खुशियां ही खुशियां फैली हुई थी लेकिन वरमाला के बाद मंडप के नीचे पहुंचने से पहले दुल्हन को दूल्हे की सच्चाई पता चली और उसने शादी करने से मना कर दिया. मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि पुलिस भी वहां पर पहुंच गई लेकिन दुल्हन ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और आखिरी में दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. यह मामला रामघाट क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बुलंदशहर जिले के थाना अनगढ़ के रामघाट से बारात रामघाट के ही 1 गांव गई थी. बड़ी खुशी और भव्यता के साथ वरमाला का कार्यक्रम भी पूरा हुआ लेकिन इसी बीच दुल्हन को कहीं से पता लग गया कि दूल्हा बेरोजगार है, वह कुछ नहीं करता है. उसे जो जानकारी मिली थी, वह गलत थी.

दूल्हे के बेरोजगार होने की बात पता चलते ही लड़की ने तुरंत ही शादी करने से मना कर दिया. जैसे ही लड़की पक्ष के लोगों को पता चला कि उन्हें दूल्हे के बारे में गलत जानकारी दी गई थी, दूल्हा बेरोजगार तो है ही, साथ ही में खेती बाड़ी की जमीन भी कम ही है. इसके बाद तो उन्होंने लड़के पक्ष को दिए गए साड़ी जेवरात आदि कब्जे में लेकर शादी से मना कर दिया.

दुल्हन के शादी से मना करते ही दूल्हा पक्ष के लोग लड़की पक्ष के सामने भरे समाज में अपनी इज्जत का हवाला देते रहे लेकिन लड़की पक्ष के लोग नहीं माने. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि रामघाट थाना तक बात पहुंच गई. इसके बाद मौके पर पुलिस भी आ गई.

पुलिस ने बहुत कोशिश की दोनों पक्षों में सुलह कराने की लेकिन बात नहीं बनी आखिर में ग्रामीणों ने पंचायत मिठाई और दोनों ही तरफ के दहेज और सोने जेवरात को वापस करवा दिया. अंत में बेचारे दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौटना पड़ा.