स्वार. कर्नाटक विधानसभा के साथ-साथ देश भर में हुए उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश की स्वार टांडा सीट रामपुर जिले में आती है. स्वार सीट पर छह, उम्मीदवार मैदान में थे. स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया है.
स्वार में वोटों की गिनता का रोमांचक मुकाबला अपना दल ने जीत लिया है. यहां अपना दल उम्मीदवार लगातार आगे चले और उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को हराकर ये सीट अपने खाते में डाल दी है. रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से शफीक अंसारी ने जीत दर्ज की है. नए विधायक को चुनने के लिए हुए इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौधरी हार गई हैं. हालांकि अधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल की जीत हुई है. अपना दल के शफीक अंसारी उपचुनाव जीत गए हैं.
स्वार विधानसभा उप निर्वाचन अपडेट- अपना दल शफीक अहमद अंसारी 50672 वोट, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 45419 वोट. इस तरह से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे चल रहे थे.
जबकि इससे पहले के राउंड में अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को 37,923 वोट मिले थे. जबकि एसपी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान 37,078 वोट मिले. 12 दौर की मतगणना के बाद शफीक अहमद ने 845 वोटों से बढ़त बनाई थी.
रामपुर सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. स्वार की सीट आजम खान के बेटे अबदुल्ला आजम की विधायकी छिनने के बाद खाली हुई थी. स्वार और छानबे में 10 मई को मतदान हुआ था.