मेरठ में भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने मेयर पद पर जीत हासिल कर ली है। बताया गया कि हरिकांत ने 107406 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी अनस रहे, जबकि तीसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान रहीं।

बता दें कि हरिकांत अहलूवालिया को 235953 वोट मिले हैं। उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के प्रत्याशी अनस को 107406 वोटों से पराजित किया। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीमा प्रधान को करारा झटका लगा है। सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान को 115964 वोट मिले हैं।

इनके अलावा बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक को 54076 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को नसीम को 15473 मत मिले हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह को 6256 वोट मिले हैं।

कुल वोट – 574577
भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया – 235953
एआईएमआईएम प्रत्याशी अनस – 128547
सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान – 115964
बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक – 54076
कांग्रेस प्रत्याशी नसीम – 15473
आप प्रत्याशी ऋचा सिंह – 6256