खरखौदा। क्षेत्र के गांव पाची में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी ली। युवक को मेरठ के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना क्षेत्र के पाची निवासी मनु त्यागी 28 वर्ष पुत्र धीरज त्यागी रविवार सुबह करीब 10:00 बजे गांव के ही परवेज पुत्र अब्दुल हकीम की दुकान पर परचून का सामान लेने आया था। इसी बीच नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इसमें उसे तीन गोली लगी जो सर, गर्दन और पेट में लगी। अंधाधुंध गोलियां चलने से गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, गंभीर हालत में ग्रामीणों ने घायल को मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जांच करने की बात कही।