मध्य प्रदेश के कटनी जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखा कि एक लड़का मोर के पंखों को बर्बरता पूर्वक नोंच रहा है. उसके साथ एक लड़की भी है. वन विभाग तक जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी.
मोर के साथ बर्बरता का ये मामला रीठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात के एक NGO ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. जो कि धीरे-धीरे वायरल हो गया.
डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. वीडियो में दिख रही बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त की गई. आरोपी का नाम अतुल है जो कि कटनी के रीठी इलाके का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब टीम पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
पशु-पक्षियों के साथ बर्बरता की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. बता दें, इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां कुछ लोग एक कुत्ते को जान से मारते हुए दिखाई दिए. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की थी.
दरअसल, गाजियाबाद में लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से मार दिया था. वीडियो में दो लोग कुत्ते को जंजीर से लटका कर मारते दिखाई दिए. जबकि एक व्यक्ति इस बर्बरता को बगल में खड़ा देखता नजर आया. पुलिस ने जब उन युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका कुत्ता काफी दिन से बीमार था.
वह, रोजाना दर्द से तड़पता रहता था. उन लोगों से उसका दर्द देखा न गया. इसलिए उन्होंने कुत्ते को एक ही बार में मौत दे दी ताकि वह तड़प-तड़प कर न मरे.