बरेली। एक जीजा की हरकत ने उसकी साली को मोहल्ले में बदनाम कर दिया। जीजा ने साली की गली में उसके अश्लील पोस्टर भद्दी टिप्पणी के साथ बनाकर और उसका फोटो एडिट कर चस्पा करा दिए। गली में पड़ोसियों ने पोस्टर लगे देखे तो परिवार को सूचना दी। साली ने जीजा के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका जीजा जलीस अहमद रिछा कस्बे में रहता है। शनिवार रात दो बजे जलीस अहमद अपनी साली के घर पहुंचा और उसकी गली में साली के बारे में अश्लील टिप्पणी लिखकर पोस्टर चिपका दिए।
जलीस ने साली के फोटो भी एडिट कर अश्लील बनाकर चिपकाए। रविवार की सुबह जब पड़ोसियों ने पोस्टर लगे देखे तो मोहल्ले में चर्चा होने लगी। पड़ोसियों ने महिला के परिवार को अश्लील पोस्टर के बारे में बताया। महिला ने जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जलीस की तलाश कर रही है।