बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के बलेई भगवंतपुर गांव में मंगलवार शाम लुका-छुपी का खेल खेल रही तीन साल की बच्ची घर के बाहर खड़ी कार में बंद हो गई। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब बच्ची काफी देर तक नहीं दिखी तो परिजनों ने उसे तलाशा। वो अचेत अवस्था में कार के अंदर मिली, अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बलेई भगवंतपुर गांव निवासी कुवंरपाल सक्सेना की तीन वर्षीय बेटी मधु मंगलवार शाम बच्चों के साथ लुका-छुपी का खेल खेल रही थी। छिपने के दौरान मधु घर के पास खड़ी कार में जाकर छिप गई। कार का गेट लॉक हो गया, वह अंदर ही बंद हो गई। अंधेरा होने के बाद भी जब मधु घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की।

दो घंटे की खोजबीन के बाद जब लोगों ने कार का दरवाजा खोला तो मधु पीछे सीट पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसे तुरंत निजी डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कुवंर सेन के तीन बच्चो में दो बेटे व एक अकेली बेटी मधु थी। बुधवार को गांव के समीप गंगा किनारे उसकी अंत्येष्टि कर दी गई।