मेरठ। प्रदेश की सभी 17 निकायों में भाजपा का परचम लहराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों को स्मार्ट सिटी बनाना है। जनसुनवाई में अधिकारी समय से समस्याओं का समाधान करें। कई जगहों से शिकायत आ रही है कि लाउडस्पीकर फिर से लग रहे हैं, उनको तुरंत रुकवाएं।
बुधवार को कमिश्नरी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. के अलावा डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में तेजी लाएं। थाना दिवस और तहसील दिवस पर अधिकारी जाएं और मस्या का निस्तारण समय से करें। फील्ड वाले अधिकारी रात्रि में अपने क्षेत्र में ही रहें। कमिश्नर, डीएम-एसएसपी, डीआईओएस, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी जैसे जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ही आमजन से मिलें।
उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में पुनः लाउडस्पीकर लगने की शिकायत आ रही है। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड/रिक्शा स्टैंड संचालित न हों। ऐसे स्टैंड अवैध वसूली होने को बढ़ावा देते हैं। यह वसूली समाजविरोधी कार्यों में उपयोग होती है। जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। टैक्सी स्टैंड के लिए ठेकेदार स्थान निर्धारित करें। मनचलों पर कार्रवाई करें। व्यापारियों के साथ अधिकारी बैठक करते रहें।