नई दिल्ली. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म हैं जिन पर लगभग हर उम्र के लोग किसी न किसी रूप में जुड़े हुए नजर आते हैं। जैसे- फेसबुक को ही देख लीजिए। यहां पर लोग पहले अपनी आईडी बनाते हैं और फिर लोगों संग जुड़ते हैं। इसके बाद लोग अपनी फोटो, वीडियो और अपने विचारों को यहां शेयर करते हैं। यही नहीं, आजकल तो फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से लोग अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। इन सबके बीच बतौर फेसबुक यूजर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी एक छोटी सी गलती भी आपको मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए आपका इस बारे में जानना जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
फेसबुक पर लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं और अपनी चीजें शेयर करते हैं। यहां लड़के और लड़कियां दोनों ही एक-दूसरे के दोस्त होते हैं। ऐसे में आपको यहां ध्यान रखना है कि कभी भी किसी लड़की को गलत मैसेज या कोई गलत वीडियो या फोटो आदि न भेजें। ऐसा करने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
फेसुबक पर आप फोटो, तस्वीरें और वीडियो आदि शेयर करते हैं, लेकिन यहां भूलकर भी किसी अवैध फिल्म का पाइरेटेड लिंक न शेयर करें और न ही किसी को मैसेंजर के जरिए भेजें। ऐसा करना गलत है और ऐसा करने पर आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है।
फेसबुक पर आप क्या पोस्ट कर रहे हैं, किस लिए पोस्ट कर रहे हैं ये सब बातें पहले समझ लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आप गलती से भी अगर ऐसा कुछ पोस्ट करते हैं, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है या आपके द्वारा शेयर कई गई पोस्ट से दंगे भड़कते हैं, तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसा न करें।
फेसबुक में एक-दूसरे से बात करने के लिए मैसेंजर की सुविधा होती है, लेकिन यहां ध्यान रखें कि कभी भी किसी को भी आपत्तिजनक या धमकी भरे मैसेज न भेजें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है।