ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विष योग चंद्रमा और शनि की युति से बनता है। आज (शुक्रवार) 9 जून को सुबह 06.02 मिनट पर चंद्रमा ने कुंभ राशि में प्रवेश किया। इससे पहले चंद्र मकर राशि में विराजमान थे। चंद्रमा कुंभ में ढाई दिन तक रहेंगे। इस राशि में शनि भी मौजूद है। ऐसे में दोनों ग्रहों के मिलन से विष योग बना है। ज्योतिष शास्त्र में विष योग को अशुभ माना जाता है। इस दौरान कुछ राशियों के काम में रुकावटें आएंगी। साथ ही आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

विष योग वृश्चिक राशि के जातकों की परेशानी बढ़ा सकता है। निजी और पेशेवर जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में विवाद हो सकता है। अगले ढाई दिन सावधान रहें।

कुंभ राशि के जातकों के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। नौकरीपेशा लोगों को काम में सावधानी बरतनी होगी। अहंकार को नियंत्रित करने का प्रयास करें।

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’