उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थान थाना मिरहची क्षेत्र में एक महिला चचेरे देवर की हरकतों से परेशान है। वो उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता है। वहीं अब पति की हत्या करके अपने साथ रहने के लिए कहता है। इसके लिए अपनी जमीन उसके नाम करने का लालच दिया। परेशान महिला ने आरोपी देवर के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला का आरोप है कि चचेरा देवर महेन्द्र सिंह आए दिन छेडछाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करता है। बोलता है कि ‘तू मेरी पत्नी बनकर मेरे साथ रहेगी।’ उसकी बातों को न मानने पर पिटाई भी कर चुका है। इस तरह का उत्पीड़न करीब एक वर्ष से किया जा रहा है। अब तो महेन्द्र ने हदें पार कर दी हैं। वो कहता है कि ‘अपने पति को जहर देकर मार दे या फिर हत्या करवा दे। इसके बाद तू मेरी पत्नी बनकर रहना। मैं अपने हिस्से की पूरी जमीन तेरे नाम कर दूंगा।’
पीड़िता का कहना है कि सिरफिरे की हरकतों से घर से निकला मुश्किल हो गया है। हर समय भय रहता है कि वह कभी किसी वारदात को अंजाम न दे दे। इसको लेकर परिवार भी दहशत में है।
वहीं मामले में थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कराई जा रही है।