रामपुर स्थित शाहबाद के जगेसर गांव में दो बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत हो गई। इस अचानक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दोनों बहनों का कन्यादान भाई ने किया। सोमवार दिन में शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के जगेसर गांव निवासी प्रेमराज (55) की बेटी रचना की बरात शाहबाद के नईमगंज गांव से आई थी। दूसरी बेटी स्वाति की बरात भी जनपद बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के भजनई गांव से आई हुई थी।
सोमवार दिन में दोनों बेटियों की शादी शामिल होने के लिए मेहमान आए हुए थे। इस शादी के दौरान सभी खुश थे। दोनों बेटियों की बरात में आए हुए लोगों ने प्रतिभोज किया। प्रतिभोज के बाद शादी की रस्में शुरू हुईं। पहले रचना की शादी की रस्में अदा की जा रही थी। बेटी रचना के जयमाला के दौरान पिता प्रेमराज की अचानक तबियत बिगड़ गई।
जयमाला के दौरान ही तबीयत बिगड़ने पर पिता प्रेमराज उनका बेटा ब्रजभान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शाहबाद सीएचसी लेकर पहुंचा। सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने प्रेमराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बेटी स्वाति की शादी की रस्में अदा नहीं हुई थी। परिवार के लोग प्रेमराज के शव को घर ले गए।
एक तरफ प्रेमराज के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। तो दूसरी ओर बेटी स्वाति की जयमाला और रचना की विदाई की तैयारी की जा रही थी। पिता की मौत के बाद दोनों बेटियों को घर से दूर ले जाया गया और वहां पर बाकी बची हुई रस्मों को अदा किया गया।
पहले ब्रजभान नें अपनी बहनों का कन्यादान किया। उसके बाद पिता के शव के अंतिम संस्कार में जुट गया। दोनों बेटियों की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इस अचानक मौत से दोनों बेटियों व अन्य परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।