बदायूं| बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुल मोहल्ला कबूलपुरा के कुछ परिवारों ने दूसरे समुदाय के युवकों पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया कि वे पलायन करेंगे।

इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस में खलबली मच गई। आनन-फानन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवारों पर लिखी इबारत पुतवा दी। पुलिस पीड़ित परिवारों को कोतवाली लेकर आई। कार्रवाई का भरोसा देकर उनसे यह लिखवा लिया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं, अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

शहर के कबूलपुरा में मुस्लिम बस्ती के बीच कुछ हिंदू परिवार रहते हैं। उनका आरोप है कि गैर समुदाय के लड़के उनकी बेटियों को छेड़ते हैं। उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं।

इसकी उन्होंने शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इस पर उन्होंने अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया कि वे पलायन करेंगे। दीवारों पर जब पलायन करने की बात लिखी गई तो इसका वीडियो वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो खलबली मच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवारों पर लिखी इबारत पुतवा दी। पीड़ितों को थाने लाकर उन्हें आश्वस्त किया कि अब अगर आरोपियों की ओर से इस तरह की कोई हरकत हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने पीड़ितों से लिखवा लिया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है। इसके बाद पीड़ितों ने अपनी अर्जी वापस ले ली। इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव तोमर का कहना है कि शिकायत करने वालों ने पुलिस को लिखकर दे दिया है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

सदर कोतवाली क्षेत्र से पहले एक छात्रा का अपहरण किया गया था। घटना को पड़ोसी युवक ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। छात्रा के अगवा होने के बाद ही यह मामला सामने आया था कि यहां की लड़कियों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है।

छात्रा के पिता ने भी घटना से पहले पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक और उसके परिजन उनकी बेटी को रोककर धर्मांतरण का दबाव बनाते हैं। छात्रा कॉलेज गई थी उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया।

बुधवार को छात्रा को बरामद करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया। इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव तोमर का कहना है कि छात्रा को बरामद करने के बाद उसके कोर्ट में बयान कराए गए हैं। उसके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।