मेरठ में पॉक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता ने घर में बनाए कैंप ऑफिस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। ऑफिस के रेस्ट रूम में उसने लड़कियों की शॉर्ट ड्रेस रखी थी। यही शॉर्ट ड्रेस लड़कियों को पहनाकर अधिवक्ता यौन शोषण करता था।

रविवार को सीओ दौराला ने कई थानों की पुलिस के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी तो कैंप ऑफिस से शॉर्ट ड्रेस बरामद हुईं। पुलिस ने यहां मिले लैपटॉप, कंप्यूटर का सीपीयू और पासपोर्ट कब्जे में ले लिया है। रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश जा रही है।

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि रविवार को पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए रमेश चंद गुप्ता के सदर स्थित घर में बनाए कैंप ऑफिस में तलाशी ली। यहां पर एक रेस्ट रूम से लड़कियों की कई शॉट ड्रेस बरामद हुई हैं। इन्हीं ड्रेस को वह अपनी पसंद से लड़कियों को पहनाकर अय्याशी करता था। पुलिस उसके कंप्यूटर और लैपटॉप में भी सुबूत तलाश रही है।

इसके चलते लैपटॉप और सीपीयू को कब्जे में ले लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट से इनको चेक कराया जा रहा है। इनमें पुलिस को और वीडियो भी मिल सकती हैं। सुबूत के लिए ये बेहद जरूरी है। अधिवक्ता विदेश न भाग जाए इसको देखते हुए उसका पासपोर्ट भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दूसरे दस्तावेज भी खंगाले गए। सीओ ने बताया कि अधिवक्ता की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

नाबालिग किशोरी द्वारा दो भाजपा नेताओं पर लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच में जुटी है। किशोरी ने जो आरोप लगाए हैं, उनको लेकर सुबूत तलाशे जा रहे हैं। सीओ का कहना है कि साक्ष्यों को लेकर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।

अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उसकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। रमेश चंद गुप्ता के कई वीडियो सामने आए। एक वीडियो में रमेश चंद अपने ऑफिस में काम करने वाली युवती के साथ युवती के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। दूसरे वीडियो में वह चैंबर पर टाइपिंग का कार्य करने वाली दूसरी किशोरी के साथ खड़ा हुआ है। अश्लीलता वाला वीडियो वायरल होने के बाद टाइपिंग वाली किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी।

किशोरी के भाई ने दौराला थाने में 27 मई को उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसे बरामद करके कोर्ट में 164 के बयान कराए। जिसके बाद पुलिस ने रमेश चंद गुप्ता को पॉक्सो एक्ट की धारा में नामजद कर लिया। दो भाजपा नेताओं का भी किशोरी ने बयान लिया है, उनके बारे में जांच चल रही है। वहीं, नाबालिग किशोरी पर भी अधिवक्ता के साथ अश्लील वीडियो में नजर आ रही युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर वाद दायर करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की हुई है।
रमेश चंद गुप्ता की फरारी के लिए कई टीमें दबिश दे रही हैं। रविवार को उसके घर में बनाए गए कैंप ऑफिस से लैपटॉप, सीपीयू और पासपोर्ट को पुलिस ने कब्जे में लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी