जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक कार्यालय दिवस में तहसील मुख्यालय पर शिविर संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें राजस्व कर्मी, जनसेवा केंद्र प्रतिनिधि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रतिनिधि प्राविधिक सहायक सी एवं सहायक विकास अधिकारी समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित रहेंगें।

पीएम किसान पोर्टल पर भूमि का विवरण दर्ज होना, किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी होना, बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लिंक होना, भूलेख अंकन कराने, ई केवाईसी कराने अथवा बैंक खाते की आधार सीडिंग युक्त बैंक खाता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवाने के लिए अपने आधार एवं खतौनी की नकल सहित अपने तहसील मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर समस्या का समाधान अवश्य कराएं।

कृषक भारत सरकार के पीएम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड कर स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उप कृषि निदेशक कार्यालय जाकर ई-केवाईसी करा सकते है।