अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व पवित्र माना जाता है. वैसे तो साल में 4 नवरात्रि होती हैं, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि हैं. एक आषाढ़ माह में तो दूसरी माघ महीने में होती है. इस बार आषाढ़ माह की नवरात्रि की शुरुआत 19 जून से हो चुकी है, जो 28 जून को समाप्त होगी. धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुप्त नवरात्रि के दिन साधकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है. अयोध्या के ज्योतिषाचार्य का कहना है कि गृहस्थ जीवन में गुप्त नवरात्रि के दौरान यदि लोग उपाय करते हैं तो उन्हें नौकरी, व्यापार में उन्नति मिलती है. आर्थिक लाभ होता है, वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि तंत्र मंत्र के अलावा तमाम सिद्धियां प्राप्त करने के लिए गुप्त नवरात्रि को शुभ माना गया है. इस दौरान कुछ उपाय करने से जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अगर आप करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि को 9 कन्याओं को मखाने की खीर खिलाना चाहिए. साथ ही आवश्यकता अनुसार दान-दक्षिणा भी देना चाहिए. दावा किया कि अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्दी आपको करियर में सफलता मिलेगी.