झांसी. उत्तर प्रदेश में झांसी में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के बबीना थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक भरत यादव उर्फ गोलू यादव का लाल सिंह परिहार की पत्नी से अफेयर था. दोनों का प्रेम प्रसंग युवती की शादी से पहले से चल रहा था. प्रेमिका की शादी होने के बाद भरत यादव उससे मिलने उसके घर गया था. जैसे ही वो घर में घुसा प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी लाल सिंह परिहार भरत यादव को अपने साथ पार्टी के बहाने बुला कर अपने घर ले गया था. यहां शराब पीने के विवाद में दोनों में झगड़ा हुआ जिसमें लाल सिंह तोमर ने अपने साथियों के साथ मिल कर भरत यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
संबंध में एसपी सीटी ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक भरत यादव का हत्यारोपी लाल सिंह तोमर की पत्नी से लंबे समय से प्रेम चल रहा था. आरोपी पक्ष के लोगों ने कई बार भरत को मना किया था, लेकिन वो नहीं माना. घटना वाली रात भरत यादव लाल सिंह परिहार की पत्नी से मिलने गया था, तो घरवालों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर अधमरा कर छोड़ दिया. सूचना मिलने पर बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भरत यादव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर लाल सिंह परिहार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.