रोहटा (मेरठ)। थाना क्षेत्र के पूठखास निवासी एक युवती को सोशल मीडिया पर शहिद नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद निवासी मुस्लिम युवक ने पिछले माह अपना नाम आर्यन बताकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर बात शुरू कर दी। दोनों में दोस्ती हो गई और लड़की 4 जून को प्रेम प्रसंग में लड़के के साथ घर से चली गई। फिर परिवार वालों को जानकारी हुई तो पता चला कि लड़का दूसरे समुदाय से है तो लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने गुमशुदगी में शिकायत दर्ज कर आश्वस्त किया कि हर हाल में लड़की को तीन दिन में बरामद कर देंगे।

लड़की के पिता का आरोप है कि 4 जून से अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी में दर्ज की थी। अनहोनी की संभावना जताते हुए आरोप लगाया कि शावेज ने आर्यन बनकर उसकी लड़की को लव जिहाद में फंसाया है। आरोप है की बुधवार रात 9 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक हथियार लेकर उसके घर पहुंचे और बोले कि बताओ लड़की कहां पर है, उसे तुम लोगों ने छिपा रखा है। हमें पुलिस से बेवजह परेशान करा रखा हैं। शोर शराबा हुआ तो मोहल्ले के लोग एकत्र होने शुरू हो गए। तीनों युवक अपने को घिरा देख वहांं से भागने लगे, जिसमें ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। उसके बाद ग्रामीणों ने थाने में आकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए और घेराव करते हुए हंगामा करते हुए और लड़की की बरामदगी की मांग की। बजरंग दल कार्यकर्ता बलराज व राजकुमार डूंगर व दयाल त्यागी का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से लव जिहाद का मामला सामने आया है। अगर पुलिस मामले में समय से संज्ञान लेती तो लड़की मिल जाती। यदि तीन दिन में बरामदगी नहीं की गई तो हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। सीओ सरधना शिव प्रताप सिंह का कहना है कि लड़की के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया हुआ है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जो युवक पकड़े गए हैं इनके खिलाफ भी मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है।