मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में गांधी आश्रम के पास नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 25 साल है। पुलिस ने आसपास लोगों से उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की तलाशी लेने पर भी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।