कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मिट्टी समतल करने के दौरान खेत में खजाना मिला. खेत में खजाना मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर आस-पास के गांव के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. खजाना मिलने की सूचना के बाद सिराथू तहसील की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद नायब तहसीलदार को मौके से सिर्फ एक ही सिक्का मिला. बाकी अन्य सिक्कों को दो युवक लेकर मौके से फरार हो गए थे.

यह चांदी के सिक्के प्राचीन सभ्यता के हैं. इन सिक्कों में दोनों तरफ उर्दू में कुछ लिखा हुआ. माना जा रहा है कि सिक्के मुगलकालीन है. प्रशासन ने इस सिक्के को ट्रेजरी में रखवाते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी सूचित किया है. वहीं अन्य सिक्कों को लेकर फरार होने वाले दो युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के अटसराय गांव का है. जानकारी के मुताबिक अटसराय गांव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह शुक्रवार की शाम को अपने खेत की मिट्टी को समतल करवा रहे थे, तभी गांव के कुछ लड़कों को खेत में सिक्को से भर एक फूटा हुआ घड़ा मिला. जब तक यह बात किसान को पता चलती तब तक दो लड़के सिक्कों को लेकर फरार हो गए. किसान के हाथ सिर्फ एक सिक्का लगा. उसने इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी. जिसके बाद सिराथू नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची.

खेत के मालिक इन्द्र्पाल ने नायब तहसीलदार को 1 सिक्के अपने पास से दिया. बाकी अन्य सिक्के के बारे में ग्रामीण युवकों का नाम बता कर उसके कब्जे में होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले. एसडीएम सिराथू मनीष यादव ने बताया कि अटसराय गांव में किसान धान रोपित करने के लिए खेत की मिट्टी को समतल करा रहा था. इसी दौरान सिक्के मिलने की बात सामने आई है. नायाब तहसीलदार की जांच मे 3 सिक्के प्रकाश मे आए हैं. जिसमें एक उनके द्वारा कब्जे मे लिया गया है. दो सिक्के ग्रामीण युवकों के पास में होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में डीएम को जानकारी देते हुए पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है. जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि सिक्के खेत से मिले है या फिर मिट्टी के खनन वाली जगह से प्राप्त हुए. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.