झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बार फिर से अपराध से अर्जित की गई संपत्ति के खिलाफ झांसी जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन सामने आया है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के साले की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जिला प्रशासन ने सरकारी बोर्ड लगाकर कुर्क कर दिया.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहर गिर्द गांव के पास गैंगस्टर के आरोपी अनिल यादव उर्फ मामा कि 5 करोड़ 27 लाख रुपए की संपत्ति पर अब अधिकार सरकार का हो गया है. शातिर अपराधी अनिल यादव उर्फ मामा के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई का कारवां और बड़ा हो गया. झांसी जिला प्रशासन ने पिछले 2 साल में अपराध से अर्जित की कई संपत्ति को लेकर हजारों करोड़ की संपत्तियों को कुर्क करके सरकार के नाम कर दिया है.
बाबत सदर तहसील के नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिला मजिस्ट्रेट का आदेश के बाद उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत अपराधी अनिल यादव उर्फ मामा को संपत्ति को कुर्क करके सरकारी संपत्ति वाला बोर्ड लगा दिया गया. करोड़ों रुपए की ज़मीन, प्लाट कुर्क किए गए है.
.