दौराला। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने पीआरवी को सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि सौतेले पिता की डांट से क्षुब्ध होकर उसने झूठी सूचना दी थी। बाद में किशोरी ने थाने में माफीनामा देते हुए माफी मांगी।
दरअसल, गांव निवासी एक किशोरी को उसके पिता ने शनिवार को किसी मामले को लेकर डांट दिया। किशोरी को यह बात इस कदर अखरी कि उसने पीआरवी को सूचना देते हुए पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। सूचना पर पीआरवी गांव पहुंची और किशोरी को थाने ले आई। महिला पुलिस ने किशोरी के बयान लेने शुरू किए तो मामला खुला। किशोरी ने बताया कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर उसने झूठी सूचना दी। इस पर पुलिस ने किशोरी को धमकाया। किशोरी ने लिखित में माफीनामा देते हुए माफी मांगी। इसके बाद परिजन किशोरी को गांव ले गए।