मेरठ| मेरठ के जाट समाज ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। साथ ही सर्वसमाज से यूसीसी का समर्थन करने का आग्रह भी किया है। मेरठ जाट समाज की तरफ से बैठक हुई। बैठक में यूसीसी की उपयोगिता पर बातचीत हुई। जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।
मीटिंग के अध्यक्षता चौधरी चौधरी कल्याण सिंह व संचालन कर्नल एसएस दुहन ने किया। चौधरी कल्याण सिंह ने कहा कि समाज के मामलों से जुड़ा यह कानून बहुत आवश्यक और अच्छा है। जो सभी पंथ के लोगों के लिए विवाह, तलाक, विरासत व बच्चा गोद लेने में समान रूप से लागू होता है। कहा कि अलग -अलग पंथ के लोगों के लिए अलग-अलग कानून होना ठीक नहीं है। अलग कानून देश को बांटता है।
समाज के लोगों ने कहा कि पूरा जाट समाज सरकार द्वार यह कानून लाए जाने के फैसले के साथ है। इस कानून में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी। अब तक हर धर्म का पर्सनल लॉ है जिसमें शादी तलाक और संपत्तियां के लिए अपने-अपने कानून हैं। यूसीसी के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वाले लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपट जाएंगे।,Ucc कानून लागू होने से देश में एकता बढ़ेगी।
जिस देश में नागरिकों में एकता होती है किसी प्रकार का वामनस्य नहीं होता है वह देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता है। एक समान कानून लागू होने से देश की राजनीति पर भी असर पड़ेगा। राजनीतिक दल वोट बैंक वाली राजनीति नहीं कर पाएंगे। वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा। यूसीसी धार्मिक और सामुदायिक रीति रिवाज में एकता लाएगा। तलाक,विरासत और अन्य नागरिक मामलों पर नियंत्रण करने वाले कानून को स्थापित करेगा।
मीटिंग में तीन मुखिया संरक्षण उत्तर प्रदेश जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी अमन सिंह, भाजपा नेता चौधरी जयवीर सिंह, समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह, महामन्त्री गजेन्द्र गजेंद्र सिंह पायल,डीके बालियान, डॉक्टर नरेंद्र तोमर, सतीश बालियान, धर्मेंद्र मलिक, यशपाल सिंह, सत्येंद्र पवार, अनिला सिंह, अचला सिंह, देवेंद्र सिंह, कर्नल अनिल दुहन, वीरेंद्र सरोहा, राजेंद्र सिंह, अयज तोमर, अमरपाल सिंह, रॉबिन प्राधान, राजपाल, योगेंद्र तोमर मौजूद रहे।