नई दिल्ली. मौजूदा समय में कम इनकम और ज्यादा खर्च, यह हर किसी की समस्या है. हर कोई सोचता है कि अपने शौक पूरे करने के लिए वह कुछ पैसों की बचत करे लेकिन यह हो नहीं पाता है. फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी बजट प्लानिंग को बेहतर कर सकते हैं. इससे आपको बचत करने में मदद मिलेगी. इसके लिए जरूरी है कि प्लानिंग को सही तरीके से फॉलो करें.
आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर लोगों की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने ऐसी जगह पर खर्च हो जाता है जो बिलकुल गैर-जरूरी होता है. हम आपको यहां तीन ऐसे ही खर्चों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कम करके या धीरे-धीरे बंद करके बचत कर सकते हैं.
जब तक आपके सर पर किसी भी तरह के कर्ज का बोझ रहता है, तब तक आप खुलकर अपनी मर्जी से कहीं खर्च नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरी यही है कि आप सबसे पहले इस सर दर्द से छुटकारा पा लें. इसके लिए आपको सभी कर्जों को एक-एक करके चुका देना चाहिए. हालांकि, एक बेहतर ऑप्शन यह भी हो सकता है कि आप अपने कर्ज को कंसॉलिडेट करा लें. इससे आपका पूरा डेब्ट एक सिंगल यूनिट में हो जाएगा और आप अलग-अलग पेमेंट करने की बजाय एक बार में ही पेमेंट कर सकते हैं. वहीं कम इंटरेस्ट रेट पर सिंगल लोन आपके खर्च को घटाने में भी मदद करेगा.
आजकल हमें हर चीज के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की आदत सी पड़ गई है. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी हमेशा नई नई सेल चलाती रहती हैं. इससे आपको खरीदारी का बहाना मिल जाता है और आप उन चीजों को भी खरीद लेते हैं जिनकी वास्तव में जरूरत नहीं होती है. इसलिए आपको इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग बिलकुल बंद करने के लिए कह रहे हैं. इसे आप सोच समझकर थोड़ा कम कर सकते हैं.