बरेली जिले की एक महिला अपनी तीन बेटियों को लेकर आत्महत्या करने कछला गंगा घाट पहुंची। उसने एक-एक करके रविवार दोपहर तीनों बेटियों को गंगा में फेंक दिया। वहीं नजदीक में मौजूद गोताखोर यह सब देख रहे थे। वह तुरंत महिला की ओर दौड़ पड़े।
उन्होंने कड़ी मशक्कत से तीनों बेटियों को बचा लिया। इस दौरान महिला गंगा में नहीं कूद पाई थी। गोताखोरों की सूचना पर कछला चौकी पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने उसके पति को बरेली से बुलाया है। महिला का कहना है कि उसका पति काफी समय से परेशान कर रहा है। उसके साथ मारपीट करता है। उससे देह व्यापार कराता है। जब वह विरोध करती है तो उसको नशे के इंजेक्शन देता है। पुलिस उसके पति के आने का इंतजार कर रही है।