मेरठ| रोहटा थानाक्षेत्र में बुधवार को मेरठ बड़ौत मुख्य मार्ग पर मीरपुर गांव में बड़ौत की ओर से तेज गति से आ रही सवारियों से भरी टाटा मैजिक ने सड़क किनारे जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को अस्पताल में उपचार कराने हेतु मेरठ ले गए, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
पंचनामा भरने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस में नोक झोंक हुई और रोहटा थाने पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मीरपुर निवासी सुरेश चंद पुत्र बालू (66) बुधवार दोपहर 11:00 बजे मीरपुर बस स्टैंड पर बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गए थे। जब वह पैदल बस स्टैंड पर जा रहे थे। तो बड़ौत की ओर से तेज गति से सवारियों से भरी आ रही टाटा मैजिक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को उपचार कराने के लिए मेरठ किसी निजी नर्सिंग होम में ले जा रहे थे। इसी बीच शोभापुर बाईपास पर घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। परिजन मृतक के शव को लेकर रोहटा थाना पहुंचे। और थाना पुलिस से पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की गुहार लगाई।
तो आरोप है कि थाना पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को यह कहकर टरका दिया कि उसकी मौत कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर में हुई है। इसलिए उसका पीएम की कार्रवाई कंकरखेड़ा पुलिस ही करेगी। मृतक के परिजनों ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शोभा पुर पुलिस चौकी पर संपर्क किया
तो उन्होंने घटनास्थल रोहटा थाना क्षेत्र का बता कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया। दो थानों की पुलिस की मनमानी से अजीज मृतक के परिजन परेशान हो गए। इसको लेकर परिजनों व रोहता पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गई।
सूचना मिलने पर मीरपुर ग्राम प्रधान कपिल ग्रामीणों के साथ रोहटा थाने पर पहुंचे और थाना पुलिस से पंचायत नामा भरकर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद थाना प्रभारी क्षेत्र से थाने पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मृतक के शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दे शांत किया। उसके बाद ग्रामीण पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल ले गए। मृतक सुरेश चंद के पुत्र रघुनंदन ने टाटा मैजिक के चालक के खिलाफ रोहटा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।