NCP नेता अजित पवार ने आज मुंबई में पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में अजित के तल्ख तेवर साफ दिखाई दिए. उन्होंने शरद पवार को उम्र का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ने को कहा.अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पवार साहब आप 83 साल के हो गए हैं, आप कभी रुकेंगे या नहीं. हम सरकार चला सकते है , हम में ताकत है, फिर हमे मौका क्यों नहीं, किसी भी घर में 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं, फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते? माना जा रहा है कि शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार गुट द्वारा बुलाई गई बैठक सिर्फ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि अगले पार्टी प्रमुख के तौर पर शक्ति प्रदर्शन थी.
इतना ही नहीं, इस अहम बैठक का आयोजन NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के मार्गदर्शन में बांद्रा स्थित एमईटी संस्थान के परिसर में किया गया, ये वहीं संस्था है जिसके छगन भुजबल ट्रस्टी हैं. बताया जा रहा है कि राज्यभर से आए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समायोजित करने के लिए एक विशाल टेंट के नीचे एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के रूप में बैठक की योजना बनाई गई. साथ ही 100 रुपये के बॉन्ड पेपर पर रजिस्ट्रेशन के लिए हर जिले के काउंटरों की व्यवस्था की गई, जिसमें हर नेता को पार्टी में उनके पद, नाम, उम्र और आधार कार्ड नंबर का विवरण देना था. हलफनामे में नेताओं ने ये भी लिखा है कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं.