फर्रुखाबाद जिले में गैंगस्टर के आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के होटल में मंगलवार सुबह कमरों के ताले तोड़कर पंखा ले जाने के मामले में लेखपाल ने चौकीदार, होटल कर्मी व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि पांच ताले तोड़े और पांच दरवाजों के हैंडल निकाले गए हैं।

लेखपाल ने होटल कर्मियों पर साजिश में शामिल होने का शक जताया है। फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इन दिनों फिरोजाबाद जेल में बंद है। उसका ठंडी सड़क स्थित गुरुशरणम होटल प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। होटल की प्रशासक तहसीलदार श्रद्धा पांडेय हैं।

मं गलवार की सुबह चोरों ने मुख्य भवन के हैंडल तोड़कर पांच दरवाजों के ताले तोड़ दिए। साथ ही, पांच अन्य कमरों के दरवाजों के हैंडल तोड़े गए। तहसीलदार के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल संजीव दुबे ने राजेपुर थाने के गांव खंडौली निवासी चौकीदार अशोक कुमार, होटल कर्मचारी व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बताया कि तहसीलदार ने होटल की देखरेख के लिए संग्रह अनुसेवक सर्वेश सिंह को नियुक्त किया है। सर्वेश ने मंगलवार सुबह नौ बजे कार्यालय की सहायक लिपिक कामिनी सक्सेना को फोन पर होटल में चोरी की सूचना दी थी। इसके बाद होटल के पूर्व प्रबंधक अभिषेक को लेकर अन्य राजस्व कर्मियों के साथ जांच की।