मेरठ. पिछड़े वर्ग से संबंधित जो भी युवा O-level या ट्रिपल सी (CCC) का कोर्स करना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से इन कोर्स में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ऐसे सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं. जो ट्रिपल सी या ओ लेवल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए संचालित O-level और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से ऑनलाइन किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग के इंटर पास छात्र-छात्राएं कम्प्यूटर में प्रशिक्षण के लिए विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद युवाओं को कोर्स के साथ-साथ कोचिंग भी कराई जाएगी. जिससे कि वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके.
वर्तमान समय में अधिकतर सरकारी नौकरियों में भी ओ-लेवल डिप्लोमा के साथ-साथ ट्रिपल सी की डिमांड रहती है. प्राइवेट संस्थान से ओ-लेवल डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राओं को 15000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, ट्रिपल सी के लिए 4 हजार रुपए देने पड़ते हैं. इसके बाद भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जभी डिप्लोमा कोर्स मिलता है. भाई पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा सभी युवाओं को कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी. दरअसल लगभग 79 जातियों को इसका लाभ मिल सकता है.