मेरठ। जनपद के दौराला क्षेत्र के गांव सकौती में आज एक शिवभक्त की कावड़ खंडित होने पर कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों ने मिलकर हंगामा कर दिया।

मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र के गांव सकौती मे कावड़ियों ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब एक शिवभक्त की कावड़ खंडित हो गई, जिसके बाद कावड़ियों ने हाईवे को जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिव भक्तों को यह कहकर शांत कराया कि खंडित कावड़ के लिए गंगाजल दोबारा मंगाया जाएगा, जिसके बाद कावड़िया शांत हुए।