मैनपुरी के मोहल्ला न्यू गाड़ीवान निवासी एक महिला ने पति पर दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि पति दूसरी शादी करना चाहता है। ससुरालीजन भी पति का साथ देते हैं इसलिए उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है। उसके साथ पति व ससुरालीजन आए-दिन मारपीट करते थे।
सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी विनीता ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2020 को प्रशांत यादव निवासी रजपुरा जनपद एटा के साथ हुई है। उसका आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करने लगे। पीड़िता का कहना है कि पति के अन्य महिला के साथ संबंध हैं। जब वह विरोध करती है तो उसकी पिटाई की जाती है। कई बार पंचायत हुई लेकिन ससुरालीजन नहीं माने।
विनीता ने आरोप लगाया कि एक बार ससुरालीजन उसे फंदा लगाकर जान से मारने की कोशिश भी कर चुके हैं लेकिन वह किसी तरह बच निकली।
महिला ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी 2023 को ससुरालीजन धोखे से उसे गांव के बाहर छोड़ कर चले गए। उसने कई बार ससुराल जाने की कोशिश की लेकिन ससुरालीजन उसे घर में नहीं घुसने दे रहे। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस ने शिकायत की है जिसके आधार पर पति प्रशांत, ससुर डोरी लाल, सास मुन्नी देवी, जेठ अनलेश और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।