बरेली में सस्ते हॉलिडे पैकेज देकर ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के छह सदस्यों को एसटीएफ लखनऊ की साइबर सेल ने बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। ये बड़े लोगों के नंबर जुटाकर उन्हें होटल बुलाकर फ्री लंच व डिनर कराते थे, फिर लोगों को सस्ते हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर एडवांस रकम लेकर खिसक जाते थे। महिला डायरेक्टर समेत 14 लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट कराई है।
लखनऊ एसटीएफ को काफी समय से ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सूचनाएं मिल रही थी। एसटीएफ की साइबर सेल भी ठगों की तलाश में थी। इस बीच सूचना मिली कि ठगी करने वाला गिरोह बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के होटल स्काई लार्क में ठगी के मकसद से ठहरा है।
टीम ने बरेली एसटीएफ व बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के साथ छापा मारकर ठग गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कूटरचित दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुए हैं। बारादरी थाने में गिरोह के गिरफ्तार छह सदस्यों पर एसटीएफ लखनऊ के एसआई पंकज कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
शातिर अपने फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करके लोगों को लकी ड्रा में उनका नाम आने की बात कहकर बुलाते थे। उन्हें सस्ते हॉलिडे पैकेज, फिल्मों के टिकट, प्रतिष्ठित होटलों में लंच और डिनर कराने का झांसा देकर ठगी करते थे। विभिन्न शहरों में यह गिरोह होटलों में सेमिनार आयोजित करता था। उन लोगों को फर्जी दस्तावेज दिखाकर प्रतिष्ठित होटलों में लंच और डिनर कराकर उनसे रुपये की ठगी कर लेते थे।