हाथरस में कस्बा मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने सड़क पर बंद बोरे में लाश की सूचना पर काफी लोग एकत्रित हो गये। बोरे में लाश मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया। जिसकी सूचना मुरसान पुलिस को दी गई। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर आई और बोरे में पशु के अवशेष बताकर उसे मुरसान नगर पंचायत सफाई कर्मियों से कूड़े में डलवा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बोरे के अंदर से बदबू और खून का रिसाव देख मौके पर जनता जमा हो गई। लोगों ने बताया कि यह बोरा बृहस्पतिवार की रात को ही किसी ने यहां डाल दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कुछ देर के लिये बोरे से दूर-दूर नजर आई।
बोरा के खुले हुए बहुत छोटे हिस्से को पुलिस ने कुरेदकर उसे पशुओं का अवशेष बताकर मुरसान नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुला लिया। नगर पंचायत कर्मियों ने जब उसे खोलने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मी ने मना कर दिया। इसी दौरान कुछ मौके मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे। लोगों द्वारा वीडियो बनाने को लेकर पुलिस ने उनको फटकार लगा दी और उनका फोन भी छीनने की कोशिश की। कुछ देर बाद ही बिना खोले बोरे को नगर पंचायत कर्मचारी ले गये और उसे कूड़े के ढेर में दबा दिया। मौके पर आये मुरसान थाने के एसएसआई आदित्य शंकर तिवारी ने बताया कि अभी ईद गई है किसी ने पशुओं के अवशेष, मलगम बोरे में भरकर फेंक दिये हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजरते राहगीरों का दुर्गन्ध से बुरा हाल हुआ। दुर्गंध बोरे के अंदर से आती देख किसी इंसान की लाश होने की संभावना के चलते राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगों का कहना है कि पुलिस ने बोरे को बिना खोले ही कूड़े में फिकवा दिया है। अगर उसमें कुछ गलत नहीं था, तो बोरे को खोलने क्यों नहीं दिया गया। वीडियो बना रहे नगर पंचायत के कर्मचारी व अन्य लोगों को भी डराया धमकाया गया है। राहगीरों को भी रुकने नहीं दिया गया।