मेरठ में कंकरखेड़ा बाईपास पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए सेना के जवान बागपत के फतेहपुर पुट्ठी गांव निवासी रोहित तोमर और छात्र बुलंदशहर के स्याना निवासी हर्ष सिरोही के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजन रोहित के शव को लेकर गांव में चले गए। वहां पर सेना के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। हर्ष के शव का रोहटा रोड स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया।
उधर, जवान बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिजन बिलख पड़े। मां का रो-रोकर बुरा हाल था और वे बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं, बेटे की मौत से पिता भी सदमे में हैं। रोहित की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शास्त्री नगर के-ब्लाक निवासी मनोज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसके अलावा थार निवासी दिल्ली के अदनान और रोहतास गर्ग हादसे के बाद से ही दिल्ली रेफर हो गए थे, जिनका वहीं पर उपचार चल रहा है।