कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव के ही चार युवकों ने युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवकों ने युवती के साथ मारपीट भी की। जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने शुक्रवार की रात अपने ही घर में डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि युवती के पिता की गांव के ही बलुआ, टिंकू, कल्लू और पांडा से रंजिश चल रही है। इस रंजिश में पूर्व में भी विवाद हो चुका है। कुछ दिन पूर्व युवती के पिता ने एक एफआईआर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों के हौंसले बुलंद थे। आरोपियों ने युवती को छह जून की शाम को अकेला देखकर पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर भी मन नहीं भरा तो उसे बुरी तरह से पीटा।
इसके बाद युवती घर आ गई। उसने किसी से इस बात का जिक्र भी नहीं किया, लेकिन रात में उसने खुद को आग लगा ली। ये देख परिवारीजनों के होश उड़ गए। युवती को गंभीर जली अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने युवती के शव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सुबह के समय युवती के पिता व परिजनों से मिले। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। युवती के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवती ने शुक्रवार की रात को डीजल डालकर स्वयं को आग लगा ली। परिजनों ने गावं के ही चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर रही है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।