मेरठ के खरखौदा में आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र ने अपने कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा, जिसके बाद उसके पांव तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार विनीत (23) पुत्र अनिल निवासी मंडोला लोनी गाजियाबाद, खरखौदा के चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था। नालपुर में सोमेंद्र के मकान पर किराए पर रह रहा था। शनिवार रात्रि विनीत अपने कमरे पर था। उसने छत पर लगे पंखे के सहारे रस्सी पर झूल कर आत्महत्या कर ली।

रविवार सुबह जब देर तक कमरे का गेट नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। बाद में जंगले से देखा तो विनीत फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में झूलता मिला। मामले में पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, जहां कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो गई है, अब वह भी आत्महत्या कर रहा है। इसमें किसी का दोष नहीं है। उधर पुलिस की सूचना के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।