दूल्हे की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। मामला बिहार के गया जिले का है। जहां एक दूल्हा नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था। पर भैया, लास्ट मोमेंट पर दूल्हे की पोल खुल गई, जिसके बाद लड़की वालों ने उसे जमकर पीटा। इसी दौरान किसी ने दूल्हे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। दूल्हा लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता भी नजर आया, पर मजाल है किसी ने उसकी एक भी सुनी हो।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव की बताई जा रही है। दूल्हा इकबाल नगर का था। वह शादी करने विग (नकली बाल) लगाकर पहुंचा था। सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन तभी लड़की वालों पता चला कि दूल्हे की ये दूसरी शादी है और वह गंजा है। इसके बाद हंगामा मच गया और लड़की वालों ने दूल्हे को घेर लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। इस वीडियो को ट्विटर पर @SatyaSangamLKO नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया।
#गया में पोल खुलने पर गंजे दूल्हे की जमकर धुनाई, नकली बाल लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था शख्स। डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव का है मामला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।#Gaya #ViralVideo #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/6V6EmDK1BO
— Satya Sangam/सत्य संगम (@SatyaSangamLKO) July 12, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की वाले दूल्हे से विग के बारे में बार-बार पूछते हैं। ऐसे में वह अपने बालों हाथों से दबाए मांफी मांगता नजर आता है। इस दौरान कोई उसकी विग खींच लेता है, जिससे दूल्हे की सच्चाई सामने आ जाती है। इतना ही नहीं, शख्स पर आरोप है कि वह पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर रहा था