नई दिल्ली ! इन दिनों सोशल मीडिया पर दूल्‍हा-दुल्‍हन के वीडियो जमकर छाए हुए हैं. इसमें दूल्‍हा-दुल्‍हन के डांस , चुहलबाजी से लेकर रूठने-मनाने जैसे कई तरह के वीडियो शामिल हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विदाई के समय का है. इस शादी में दुल्‍हन दूल्‍हे के साथ जाने से इनकार कर देती है और ऐसा काम करती है कि वहां मौजूद सारे लोग सकते में आ जाते हैं. इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लाखों व्‍यू मिल चुके हैं.

यह वीडियो इतना कमाल का है कि उसे देखकर आप ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे. दरसअल, ये दुल्‍हन शादी की रस्‍मों के बाद विदाई के समय एक ऐसा काम करती है कि सब देखते रह जाते हैं. विदाई के लिए रोते हुए अपने कमरे से बाहर निकली दुल्‍हन अचानक लकड़ी की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ जाती है. इतना ही नहीं दुल्‍हन को कोई छत से ना उतार पाए इसलिए अपने पैरों से सीढ़ी भी गिरा देती है. उधर पूरा परिवार उसे नीचे आने के लिए कहता नजर आता है.

दुल्‍हन के इस ड्रामे के बाद दूल्‍हे का सीन शुरू होता है. वह दुल्‍हन को छत से नीचे आने के लिए मनुहार करता है. दुल्‍हन के न मानने पर दूल्‍हा वहां मौजूद लोगों से भी मदद मांगता है लेकिन दुल्‍हन के न उतरने पर दूल्हा भी बहुत परेशान हो जाता है. यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसमें यह जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब का और कहां का है.