बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से कलयुगी नानी की खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी ही बेटी की बच्ची को मार डाला. बताया जाता है कि आरोपी महिला की बेटी को दूसरी बार भी बच्ची पैदा हुई, इससे वह नाराज थी. ये मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र के कैथवाला मोहल्ले का है, जहां एक आयशा नाम की महिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था और देखभाल करने के लिए अपनी मां को बुलाया था.

दूसरी नातिन पैदा होना महिला को नागवार गुजरा और जन्म के तीसरे दिन ही बच्ची को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वहीं मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए नानी मीना को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, निजी अस्पताल में दूसरी बेटी पैदा होने पर पूरा परिवार खुशियां मना रहा था, लेकिन बच्ची की हत्या के बाद खुशियां मातम में बदल गईं. हुआ यूं की बच्ची को जन्म के बाद आईसीयू वार्ड में रखा गया था. दुधमुंही बच्ची अचानक रोने लगी, जिसके बाद आईसीयू वार्ड में नानी पहुंची और 3 दिन की बच्ची को बाहर लेकर आ गई. वार्ड से बाहर ले जाकर उसका गला दबा दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई. फिलहाल आरोपी नानी मीना सलाखों के पीछे पहुंच गई है और उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है.

स्याना भास्कर मिश्रा का कहना है कि मीना नाम की महिला ने 3 दिन की बच्ची की हत्या की है और यह महिला मृतक बच्ची की रिश्ते में नानी है. फिलहाल मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

.